Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti 2023

 “Ours is a battle not for wealth, nor for power, Ours is a battle for freedom; For the reclamation of human personality”


~ #BRAmbedkar ~

Ambedkar Jayanti 2023: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने के पीछे है बहुत खास वजह, जानें महत्व और इतिहास


Ambedkar Jayanti 2023: बाबा साहेब डॉक्टर भीमाराव का जन्मदिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है. जानते हैं बाबा भीमराव अंबेडकर के बारे में रोचक बातें, इतिहास.


Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti



 संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमाराव अंबेडकर का जन्मदिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है. डॉ. अंबेडकर की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया जाता है. बाबा साहेब निचले तबके से तालुक रखते थे. बचपन से ही समाजिक भेदभाव का शिकार हुए. यही वजह थी कि समाज सुधारक बाबा भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया. महिलाओं को सशक्त बनाया. इस साल बाबा भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई जाएगी.आइए जानते हैं बाबा भीमराव अंबेडकर के बारे में रोचक बातें, इतिहास.

क्यों मनाई जाती है डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti Significance)

डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कमजोर और पिछड़ा वर्ग को समान अधिकार दिलाने, जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध कर समाज में सुधार लाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. यही वजह है कि बाबा साहेब की जयंती को भारत में जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने, समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध कर समाज में सुधार लाने का काम किया है.

Comments

Popular posts from this blog

20 Liter Pet Jar Making Machine Manufacturer in Ahmedabad

Water Filling Machine Manufacturer in Ahmedabad, India

Automatic Pet Blow Moulding Machines Manufacturer in Ahmedabad